शादी नहीं हो रही तो करें ये उपाय
Sep 22, 2024, 08:31 IST
अगर बहुत कोशिश के बाद भी आपकी शादी नहीं हो प् रही है तो आपको ज्योतिष शास्त्र के कुछ उपाय जरूर करने चाहिए। जैसे की बृहस्पतिवार के दिन व्रत रखें. और भगवान विष्णु की पूजा करें. साथ ही भगवान विष्णु को बेसन की मिठाई का भोग लगाएं. इसके अलावा आप दोपहर के समय 3 गरीबों को पीला भोजन दान करें.
पीले भोजन में आप हल्दी मिलाकर बना हुआ कोई भी भोजन गरीबों को दे सकते हैं. वहीँ शाम के समय व्रत का पारायण करने से पहले एक बार फिर से आप भगवान विष्णु जी की आरती करें. और साथ ही उनसे अपने शीघ्र विवाह के लिए प्रार्थना करें। लेकिन आपको एक चीज़ ध्यान रखनी है की आप जिन दिनों में ये उपाय कर रहे हैं, उन दिनों आप सात्विक भोजन ही करें।