दशहरे के दिन नीलकंठ न दिखे तो घर लाएं ये पुष्प

 
विजयादशमी की तिथि बेहद खास मानी जाती है, क्योंकि इसी दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. वहीं, यह भी माना जाता है कि विजयादशमी के दिन ही माता दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था. सनातन धर्म में मान्यता है कि अगर विजयादशमी या दशहरे के दिन नीलकंठ पक्षी के दर्शन हो जाएं, तो इसके शुभ परिणाम मिलते हैं.
लेकिन, अब प्रकृति में नीलकंठ पक्षियों की संख्या कम हो गई है. खासकर दशहरे के दिन इनका दिखना तो मुश्किल है. ऐसे में कुछ और उपाय करके आप अपने दशहरे को शुभ कर सकते हैं.  इस साल दशहरा 12 अक्टूबर को है. दशहरा के दिन अगर आपको कहीं भी नीलकंठ पक्षी दिखाई न दे तो किसी भी दुर्गा मंदिर में जाकर अपराजिता का सफेद पुष्प दाहिने हाथ में बांध लें या घर ले आएं. सफेद अपराजिता का पुष्प माता दुर्गा को बेहद प्रिय है और माता दुर्गा का एक नाम अपराजिता भी है. इसका अर्थ होता है कभी भी पराजित न होना.  दशहरा के दिन अपराजिता का सफेद पुष्प घर पर लाने से सालों तक घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी.