तुलसी माला पहनने के जरूरी नियम
Aug 11, 2024, 11:54 IST
सनातन धर्म में तुलसी को सबसे पवित्र माना गया है. और इसीलिए हर दूसरा व्यक्ति तुलसी की माला पहनना चाहता है. लेकिन इसे धारण करने के लिए कुछ नियम भी हैं. क्यूंकि अगर इसे गलत तरीके से पहना जाए तो आपकी फैमिली में प्रॉब्लम्स भी आ सकती हैं. तो चलिए पहले मैं आपको इसे धारण करने के नियम बताती हूँ. तुलसी माला धारण करने से पहले अपने आराध्य देव को प्रणाम करें. इसके बाद प्याज, लहसुन, शराब और मांस जैसे तामसिक पदार्थों का सेवन पूरी तरह से त्याग दें. क्यूंकि तुलसी की माला सामान्य माला नहीं होती है. ये भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की प्रत्यक्ष माला है. इसलिए केवल वही व्यक्ति इसे धारण कर सकते हैं,
जो भगवान विष्णु या श्रीकृष्ण के भक्त हैं. साथ ही आपको बता दें की तुलसी माला को बुधवार, गुरुवार, या सोमवार के दिन ही धारण करना चाहिए. रविवार और अमावस्या के दिन इसे धारण करने से बचना चाहिए. अगर किसी वजह से तुलसी माला खंडित हो जाए तो इसे आदरपूर्वक बहते जल में प्रवाहित कर देना चाहिए. तुलसी की माला पहनने से न सिर्फ Spiritual और scientific लाभ मिलेगा, बल्कि ये भगवान विष्णु के प्रति भक्तिभाव को भी प्रकट करती है.