घर में किस दिशा की दीवार में लगाएं कील

 
आमतौर पर घर पर तस्वीर लगाने या साज-सजावट के लिए दीवार पर कील ठोके जाते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार गलत दिशा में ठोकी गई कील मुसीबत का कारण बन सकती है. वहीं सही दिशा के अनुसार घर की दीवार पर कील ठोकने से धन-समृद्धि का आगमन बढ़ता है. आइये जानते हैं वास्तु अनुसार घर की किस दीवार पर कील ठोकना सही है.
बता दें की घर की दक्षिण दिशा की ओर दीवार, कील ठोकने के लिए सबसे शुभ होती है. क्योंकि यह दिशा यम देवता की होती है. वहीँ वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस दिशा में बनी दीवार पर कील ठोकने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता. लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, पूर्व दिशा की ओर बनी दीवार पर कील ठोकने से आपको बचना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार तेजी से बढ़ता है. इसलिए यदि आप सुख-समृद्धि और धन की इच्छा रखते हैं तो दक्षिण दिशा को ओर लोहे की कील ठोक सकते हैं.

Share this story