किस दिशा रखें जूते-चप्पल

 
घर में वास्तु दिशाओं का विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि घर में कुछ चीजें जानें-अनजानें में गलत दिशा में रखी गई हो तो वह सुख, चैन, धन, समृद्धि और बरकत पर बुरा असर डालती है. जैसे की घर में जूते-चप्पलों को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए. कहते हैं कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है और परिवार की सुख-शांति भंग होती है. इससे घर आई लक्ष्मी जी चौखट से ही लौट जाती है.
तो वास्तु के अनुसार जूते और चप्पलों को उत्तर या पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए. ये दिशा मां लक्ष्मी की होती है और इस दिशा में जूते रखने से घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. वास्तु अनुसार घर पर जूते-चप्पल को हमेशा अलमारी में रखना चाहिए. अलमारी की दिशा को दक्षिण या पश्चिम रखें. जूते-चप्पल रखने के लिए यही दिशा सही मानी गई है. साथ ही आपको बता दें की घर के बेडरूम में जूते-चप्पल कभी नहीं रखने चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ता है. साथ ही किचन में जूते-चप्पल रखना अशुभ माना गया है. इससे दरिद्रता आती है.

Share this story