Indian Government ने 18 OTT Platform को किया Ban

 

डिजिटल दौर में लोग theatres से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के दिवाने हो गए हैं. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जितनी आसानी से entertainment  के options provide कराते हैं, उतनी ही तेजी से अश्लीलता भी फैला रहे हैं. ऐसे में  indian governement  ने अश्लील कंटेंट पब्लिश कर रहे

कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक्शन लिया है और 18 ऐप्स को पूरी तरह बैन कर दिया है. Minister of Information and Broadcasting एल मुरुगन ने बताया है कि indian governement ने अश्लील, अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस साल बैन लगा दिया है.

Share this story