प्याज से जुड़े Interesting Fact
Oct 9, 2024, 09:10 IST
प्याज़ एक ऐसी सब्जी है जिसका use हम खाना बनाने में तो करते ही है, बल्कि इसके साथ ही इसे जुड़े कई ऐसे interesting fact है जिनके बारें में आपको जरूर जानना चाहिए आपने सर्दियों में देखा होगा की अकसर सुबह कार के शीशे पर ओस जम जाती है। जिसकी वजह से गाड़ी चलाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है।
ऐसे में अगर आप रात को प्याज की स्लाइस विंडशील्ड पर घिस दें तो सुबह आप देखेंगे की विंडशील्ड पर ओस नहीं जमेगी। प्याज़ पेंट की स्मेल को भी दूर करता है, त्योहारों पर ज्यादातर लोग घर पर नया पेंट करवाते हैं। लेकिन नए पेंट की स्मेल आपके लिए परेशानी की वजह बन सकती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए जिस कमरे में पेंट हुआ है वहां एक प्लेट में तीन चार प्याज के टुकड़ों को काटकर रख दें। कुछ घंटों में ही प्याज पेंट की सारी स्मेल को सोख लेगा।