क्या Kritika Malik जा रही है Bigg Boss 18
Aug 6, 2024, 16:40 IST
कृतिका मलिक ने पायल मालिक को बताया कि वो अब 'बिग बॉस 18' में जाएंगी। जब उनके 'बिग बॉस 18' में जाने की बात सामने आई तब कुछ लोग कहने लगे कि वो नाटक कर रही हैं। वहीं कुछ उन्हें ट्रोल करने लगे।एक यूजर ने लिखा, 'अगर ये गई
तो हम शो नहीं देखेंगे।' दूसरे ने लिखा, 'boycott करेंगे बिग बॉस 18 को।' तीसरे ने लिखा, 'न पुराने बिग बॉस ओटीटी 3 में कुछ किया और न बिग बॉस 18 में कुछ करेगी, फिर क्यों मिला इसे ये ऑफर।