ये क्या Fish Spa से Aids होने का खतरा

 
आज कल लोग सुन्दर दिखने के लिए तमाम तरह के ट्रीटमेंट लिया करते है। परफेक्ट लुक पाने क लिए हर कोई लाखो रूपए तक खर्च कर देते है  जिसकी वजह से मार्किट में भी नए नए एडवांस ट्रीटमेंट आया करते है इसी में से एक है फिश पेडिक्योर या फिश स्पा जो बहुत बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है। मॉल से लेकर स्पा तक हर जगह आपको इसका ऑप्शन दिख जाएगा। लेकिन क्या आप जानते है  दुनिया के कई देशों में फिश स्पा  बैन भी है। फिश पेडिक्योर दरअसल एक मसाज की तरह है, जिसको लेकर कहा जाता है कि यह आपको MENTALLY रिलैक्स भी करने का काम करता है।
लेकिन फिश स्पा कराने से आप कई गंभीर बीमारियों का शिकार भी हो सकते हैं। जी हां फिश स्पा कराने से आप सोरायसिस, एक्जिमा समेत एड्स जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। अगर मछलियां इन बीमारियों से संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद आपको काटती हैं, तो इसकी वजह से आपको इन बीमारियों से infected होने का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही आपको स्किन इन्फेक्शन का खतरा ,स्किन टोन खराब होने का खतरा और नाख़ून  नाखून खराब होने का खतरा भी रहता है

Share this story