अश्विन महीने में इन पौधों को लगाना है शुभ
Sep 25, 2024, 14:10 IST
हिन्दू पंचांग का सातवां महीना अश्विन, 19 सितंबर से शुरू हो गया है और यह महीना कई मायनों में खास माना गया है. यह महीना भगवान विष्णु, सूर्य देव और पितरों के लिए समर्पित माना गया है. महीने की शुरुआत पितृ पक्ष के साथ ही होती है, जब हम अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण, श्राद्ध और पिंड दान करते हैं. वहीँ आप इस महीने में अपने घर कुछ खास पौधों को लगाकर लाभ भी ले सकते हैं. जैसे की हरसिंगार का पौधा भारत में आसानी से मिल जाता है, इसके फूल को पूजा-पाठ में उपयोग किया जाता है क्योंकि इसे मां लक्ष्मी का प्रिया माना गया है.
वहीँ कुबेराक्षी का पौधा घर में सकारात्मक माहौल बनाता है, साथ ही इसे कुबेर देव का प्रतीक भी माना गया है. माना जाता है कि यदि आप कुबेराक्षी का पौधा अश्विन माह के दौरान अपने घर में लगाते हैं तो इससे आपको धन लाभ होता है. इसके बाद है गुड़हल का पौधा। इस पौधे में खिलने वाले फूलों को मां दुर्गा का पसंदीदा फूल माना जाता है, जिसे मां को अर्पित करने से वह खुश होती हैं. वहीं यह पौधा धन को आकर्षित करने वाला भी माना गया है.