OTT पर रिलीज होने से पहले Online Leak हुई Kalki 2898 AD
Aug 22, 2024, 17:30 IST
एपिक साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 AD ने सिनेमाघरों में धमाल मचा कर रख दिया था, इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी इसी के साथ आपको बतादें की कल्कि 2898 एडी’ आज ही ओटीटी के दो प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर 12 बजे के बाद से स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म का हिंदी वर्जन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा है
.लेकिन ये फिल्म पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुकी है . फिल्मी बीट की रिपोर्ट के According कई टोरेंट साइट्स ने प्रभास की हिट फिल्म के पूरे कंटेंट को कॉपी कर लिया और इसे लिंक में बना दिया है. इसके बाद ये फिल्म एचडी क्वालिटी में free में ऑनलाइन available है.