Kangana Ranaut की फिल्म Emergency हुई Postpone
Sep 3, 2024, 09:27 IST
कंगना रनौत इस वक़्त अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी चर्चा में है, लेकिन फिल्म ‘इमरजेंसी’ काफी विवादों में घिरी हुई है. फिल्म पर सिख समुदाय ने आपत्ति जताई है. वहीं कथित तौर पर बढ़ते विवादों के कारण कंगना रनौत directed फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है.
पहले ये फिल्म 6 september को रिलीज होने वाली थी. लेकिन ये फिल्म अभी भी सीबीएफसी मतलब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के पास रुकी हुई है और उन्होंने अभी तक इसकी रिलीज के लिए announce नहीं किया है . दरअसल फिल्म के sensitive मुद्दे को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने कई प्रस्ताव दिया है. इसके चलते 'इमरजेंसी' फिल्म एक हफ्ते बाद रिलीज़ हो सकती है.