Kangana Ranaut की एक बार फिर धमाके की Entry

 
कंगना रनौत की  फिल्म emergency  के  ट्रेलर में बहुत से बेहतरीन artist  की झलक देखने को मिली हैं। ट्रेलर की शुरुआत में कंगना रनौत प्रधानमंत्री के ऑफिस में अंदर आती नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में डायलोग चल रहा है कि सरकार वो चुनिए जो आपके लिए कड़े निर्णय ले सके, जिसमें दम हो। ट्रेलर में अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार को भी दिखाया गया है।
वहीं, ट्रेलर में शिमला एग्रीमेंट की बात भी हो रही है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि emergency के announcement के बाद देश में कैसे हालात हो गए हैं। वहीं, इंदिरा का किरदार निभा रही हैं कंगना का डायलोग आता है- नफरत, नफरत, नफरत और मिला क्या है मुझे इस देश से।"