Kangana ने कहा Industry में Talent की कदर नहीं 

 
कंगना रनौत तो बॉलीवुड के against  कुछ भी कहने से पीछे तो बिलकुल भी  नहीं हटती हैं। खासकर करण जौहर के बारे में, जिनसे बिना कहा जये तो  bollywood  industry  अधूरी है  emergency film जल्द ही release होने जा रही है । जिसका प्रमोशन कंगना ने  शुरू कर दिया है,
लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ अब भी बेखौफ बात कर रही हैं। कंगना ने कई बार बॉलीवुड में नेगेटिव पीआर पर बात की है। माशबेल इंडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने एक बार फिर बॉलीवुड पर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि यहां टैलेंटेड लोगों की कद्र नहीं की जाती। उन्हें बोहोत बेकार तरह से  treat  किया जाता है,

Share this story