करण जौहर साल 2017 में सेरोगेसी के जरिए पिता बने थे
Updated: Jul 8, 2024, 17:59 IST
करण जौहर अपने बच्चों यश और रूही के बारे में अक्सर बात करते रहते हैं. करण ने हाल ही में खुलासा किया कि यश और रूही अब उनसे मां के बारे में पूछते हैं.फिल्ममेकर करण जौहर साल 2017 में सेरोगेसी के जरिए पिता बने थे. वो एक सिंगल पेरेंट हैं. करण की मां हीरू जौहर उनके जुड़वा बच्चों के लिए मां का रोल निभाती है. .
हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके बच्चे पूछने लगे हैं कि उन्हें किसने जन्म दिया है.करण ने फेय डिसूजा से खास बातचीत में बताया कि वो अपने बच्चों को कैसे मैनेज कर रहे हैं. करण ने कहा-ये एक मॉर्डन फैमिली है. ये असामान्य परिस्थितियां हैं, हमने किसके पेट से जन्म लिया है? अब इस तरह के सवालों से डील कर रहा हूं. लेकिन मम्मा सच में मम्मा नहीं हैं वो दादी हैं. मैं स्कूल काउंसलर के पास जा रहा हूं कि इस तरह की situation से कैसे manage करूं और ये आसाना नहीं है. पेरेंट्स होना कभी आसान नहीं होता है