IIFA में करण जौहर ने छुए शाहरुख खान के पैर
Oct 2, 2024, 11:38 IST
अबु धाबी में हाल ही में आईफा अवॉर्ड शो हुए थे. जिसे शाहरुख खान के साथ विक्की कौशल ने होस्ट किया था.इसी अवॉर्ड शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें करण जौहर शाहरुख खान के पैर छूते नजर आ रहे हैं. दरअसल करण जौहर को इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर अवॉर्ड से नवाजा गया. इस अवॉर्ड के बारे में खुद करण को भी नहीं पता था.
जैसे ही शाहरुख ने करण जौहर के अवॉर्ड की अनाउंसमेंट की तो वो चौंक गए. अवॉर्ड लेने के लिए जब करण जौहर स्टेज पर जाते हैं तो चौंके हुए ही रिएक्शन देते हैं. करण जौहर पहले विक्की कौशल को हग करते हैं उसके बाद शाहरुख खान के जाकर पैर छूते हैं. करण का यही पैर छूते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कई सारे लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मेरी आंखों में तो आंसू आ गए. वहीं कुछ लोग इसे ओवरएक्टिंग बता रहे हैं.