Karan Kundra करने जा रहे है नया Show

 
according  to the reports , करण कुंद्रा ने अपना laughter chefs  का शूट खत्म कर लिया है और अब वो करण जौहर के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' में नजर आनेवाले हैं।  करण कुंद्रा का नाम इस रियलिटी शो के लिए फाइनल कर लिया गया है। बता दें, करण जौहर का ये रियलिटी शो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करेगा।
 ये  एक American series  का हिंदी conversion  होगा। इस रियलिटी शो का comparison  माफिया games  से की जा रही है। माना जा रहा है इस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट्स को अपने बीच के गद्दार का पता लगाना होगा। शो में हर दिन कंटेस्टेंट्स के पास नए नए challenges आएंगे ।

Share this story