Kartik ने बताया Industry में Survive करना है मुश्किल
Aug 28, 2024, 14:13 IST
भूल भुलैया 3' actor Kartik Aryan ने इंडस्ट्री में outsider के तौर पर अपने experience को लेकर बात करते हुए कहा कि जब आप इंडस्ट्री से नहीं होते हो, तो पहचान और opportunities पाना challenging होता है। actor ने कहा, "जब आप इंडस्ट्री से नहीं होते हैं,
तो opportunity मिलना या आपके काम को पहचान मिलना मुश्किल होता है। इसका असर भी आप पर ही पड़ता। आपको सब कुछ शुरू से सीखना होता है, अपनी जगह खुद बनानी होती है और बराबरी का behaviour पाने के लिए struggle करना पड़ता है।