KBC का बड़ा बदलाव
Aug 11, 2024, 11:56 IST
प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन ने कहा है की , "देवियों और सज्जनों ये एक hint है इस समय के नए changes का। केबीसी अपने ऑप्शन्स के लिए जाना जाता है। एक सवाल और उसके साथ चार ऑप्शन्स।
लेकिन पहली बार, कंप्यूटर जी ने, सुपर सवाल के लिए अपने चार ऑप्शन्स का बलिदान दे दिया है। अगर अब इनके सामने सुपर सवाल और इसमें कोई option नहीं होगा। अगर खिलाड़ी इस सवाल का सही जवाब देते हैं तो ये अपने लिए एक सुपर पावर होगी ,