डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के समय दउरा में रखें यह सामान

 
बांस की दो टोकरी (सूप या दउरा) - प्रसाद और अर्घ्य सामग्री रखने के लिए ये सबसे महत्वपूर्ण हैं।
इनमें से एक टोकरी में संध्या अर्घ्य का प्रसाद सजाया जाता है। बांस या पीतल का सूप - यह प्रसाद और फल रखने के लिए इस्तेमाल होता है। तांबे/पीतल/कांसे का लोटा/कलश - सूर्य देव को दूध और जल का अर्घ्य देने के लिए।