नवरात्रि में कन्या पूजन में इन बातों का रखें ध्यान

 
नवरात्री मे कुंवारी कन्या का खास महत्व होता है. नवरात्री के दिनों मे कन्या पूजन से माता दुर्गा बेहद प्रशन्न होती है. नवरात्री के नौ दिनों तक कुंवारी कन्या पूजन का विधान है. लेकिन नवरात्र के अष्ट्मी के दिन और नवमी तिथि को हवन, व्रत पारण और कन्या पूजन किया जाता है. इसका विशेष महत्व है. लेकिन, कुंवारी कन्या पूजन करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है.
जैसे की शास्त्र के अनुसार कन्या 1 वर्ष से लेकर 9 वर्ष तक होनी चाहिए. 1 से 9 साल के बिच तक का कुंवारी कन्या का माता दुर्गा का स्वरुप बनाकर पूजन और भोजन कराएं. वही नवरात्र में कई लोग सिर्फ कुंवारी कन्या का भोजन कराते हैं. लेकिन, इन कुंवारी कन्या में एक बटुक भैरव का रहना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि कुंवारी कन्या से पहले बटुक भैरव की पूजा की जाती है. जितने भी शक्तिपीठ है. उनके मुख्य द्वार पर बटुक भैरव विराजमान होता है. बटुक भैरव माता दुर्गा के रक्षक यानी गण माने जाते हैं.

Share this story