कृष्णा अभिषेक के घर वाले थे कश्मीरा शाह के खिलाफ

 
कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक भर्ती के podcast  में हिस्सा लिया था इसमें उन्होंने अपने अफेयर और शादी को लेकर खूब बाते  करि थी कृष्णा ने बताया की उनके घर वाले कश्मीरा के लिए राज़ी नहीं थे और वो नहीं चाहते थे की वो कश्मीरा के साथ नचबलिये शो करे, इस वक़्त कश्मीरा ने कहा कि जब वो बिग बॉस का सीजन 1 कर रही थीं,
तो घर के अंदर उन्हें एहसास हुआ कि वो कृष्णा से प्यार करती हैं।कृष्णा ने कहा कि इसके बाद जब हमें नच बलिए का ऑफर आया तो मेरे घरवालों को पता चला। उनका रिएक्शन बिल्कुल सही नहीं था। कृष्णा ने बताया, "घरवालों का कहना था कि कश्मीरा फिल्मी लड़की हैं। ये नहीं चलेगा, वो नहीं चलेगा, ऐसा है-वैसा है। ये अफेयर सही नहीं है।" कृष्णा ने बताया कि उनके घरवाले कश्मीरा के साथ उनके रिश्ते के खिलाफ हो गए।

Share this story