Oscar Award से बहार हुई Laapataa Ladies 

 

बहुत सारे cinema lovers को ​​​​ऑस्कर 2025 का बेसब्री से इंतजार हैं. कुछ महीने पहले announce हुआ  था  कि हिंदी फिल्म लापता लेडीज को बेस्ट international  फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए india की ऑफिशियल एंट्री के लिए चुना गया था.

हालांकि अब फिल्म एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की ओर से announce शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने उन प्रोजेक्ट्स के नामों का खुलासा किया, जिन्होंने ऑस्कर 2025 में जगह बनाई है. अफसोस की बात है कि आमिर खान और किरण राव की लापता लेडीज लिस्ट से बाहर है.

Share this story