OTT पर जल्द Release हो रही फिल्म लाल सलाम
Aug 28, 2024, 14:26 IST
रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' थिएटर्स में रिलीज होने के बाद अब ott पर रिलीज़ के लिए तैयार है . producer ने official रूप से फिल्म के डिजिटली रिलीज की announcement कर दी है.
'लाल सलाम' 20 september से सन एनएक्सटी पर स्ट्रीम होगी और ये फिल्म कई भाषाओं में देखी जा सकेगी. लाल सलाम को मिला जुला रिव्यू मिला था, लेकिन इसके बाद भी रजनीकांत की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में असफल रही है.