Bigg Boss 18 का Latest Promo
Nov 18, 2024, 12:59 IST
Bigg Boss 18 के weekend ke vaar का प्रोमो रिलीज़ हो चिका है जिसमे काफी सारे guest तो होंगे ही लेकिन salman khan contestant की अच्छे से class लगाते भी नज़ारा आएंगे लेकिन सबसे ज्यादा सलमान ने दिग्विजय सिंह राठी और अविनाश मिश्रा की क्लास लगाने वाले है ,लेटेस्ट प्रोमो में सलमान कहते हैं, 'अविनाश और दिग्विजय जींस को फाड़ो।' इस पर दिग्विजय कहते हैं कि नहीं फट रही है जींस सर। ये सुनते ही सलमान कहते हैं कि नहीं फट रही है। एक जींस आपसे फट नहीं रही है और आदमी फाड़ने की बात कर रहे हैं बीच से, दिग्विजय कितने आदमी आपने बाहर फाड़े है।
इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि अविनाश और दिग्विजय आप दोनों को एक-दूसरे से क्या प्रॉब्लम है। इस घर में ऐसा लगता है कि दिखने के लिए दुश्मनी का रिश्ता दिखाना ज्यादा जरूरी हो गया है। अविनाश गलत है अगर तुम्हारी नियत इतनी ही सही थी शिल्पा को सपोर्ट करने के लिए तो हर बात पर वैलिडेशन क्यों रखते हो। इस प्रोमो से क्लियर हो गया है कि सलमान खान इस बार किसी को नहीं छोड़ने वाले हैं।