हरतालिका तीज की जानें विधि
Aug 24, 2024, 07:50 IST
[17:35, 22/8/2024] PREM KUMAR: release-on-ott/cid15199347.htm
हरतालिका तीज सनातन धर्म का सबसे खास व्रत माना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती है. अपने पति की लंबी उम्र की कामना लिए भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती है. विशेष कर जो नव विवाहित सुहागिन महिलाएं हैं. उन्हें यह व्रत जरूर करनी चाहिए. तो चलिए, आज हम आपको इसकी पूजा विधि बताते हैं. हरतालिका तीज का व्रत हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. और इस साल ये व्रत 6 सितंबर को मनाया जाएगा। जो भी सुहागिन महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत रखेंगी , उससे एक दिन पहले स्नान कर ही खाना खाये. और सात्विक भोजन करें
हरतालिका तीज सनातन धर्म का सबसे खास व्रत माना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती है. अपने पति की लंबी उम्र की कामना लिए भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती है. विशेष कर जो नव विवाहित सुहागिन महिलाएं हैं. उन्हें यह व्रत जरूर करनी चाहिए. तो चलिए, आज हम आपको इसकी पूजा विधि बताते हैं. हरतालिका तीज का व्रत हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. और इस साल ये व्रत 6 सितंबर को मनाया जाएगा। जो भी सुहागिन महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत रखेंगी , उससे एक दिन पहले स्नान कर ही खाना खाये. और सात्विक भोजन करें
. फिर हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव और पार्वती का बालू का शिवलिंग बनाएं. व्रत का संकल्प लेकर पूजा आराधना करें. उस दिन पूरा दिन भर निर्जला व्रत रहे. सबसे महत्वपूर्ण होता है कि हरतालिका तीज के दिन रात्रि में जागरण करे. अगर आप सो जाते है. इससे व्रत निष्फल हो जाएगा. हरतालिका तीज के दिन अखंड दिया अवश्य जलाये. जिससे भगवान शिव और माता पार्वती बेहद प्रसन्न होंगे. और आपकी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण करेंगे.