पितृ पक्ष में इस स्थानों में जलाएं दीपक 

 
सनातन धर्म पितृ पक्ष बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. और अगर आप भी अपने पितृ को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर सबसे महत्वपूर्ण है. बताया जाता है कि पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने और उनको प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन चार स्थानों पर दीपक जलाना बेहद शुभ  है. पितृपक्ष में अगर आप दीपक से जुड़े कुछ खास उपाय करते हैं तो इससे पितृ प्रसन्न होते हैं. साथ ही माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार पितृ पक्ष में दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा माना जाता है.
दक्षिण दिशा में पितरों का वास होता है. इस वजह से पितृपक्ष के 15 दिनों तक दक्षिण दिशा में चौमुखी दीपक जलाना बेहद शुभ होता है. ऐसा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा पितृपक्ष में शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे दीपक में काली तिल डालकर सरसों के तेल का दीपक जलाने से देवी-देवताओं के साथ पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके अलावा घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना पितृपक्ष के दौरान बेहद शुभ होता है. पितर पक्ष में शाम के वक्त दीपक जलाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. साथ ही पितृ प्रसन्न होते हैं.

Share this story