महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ

 

बलरामपुर। महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ मंगलवार को एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी ग्राउंड पर महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह ने किया। 1938 में शुरू हुए इस हॉकी टूर्नामेंट को हॉकी इंडिया नई दिल्ली द्वारा बी ग्रेड प्राप्त है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सेल राउरकेला बनाम एन ई रेलवे गोरखपुर के मध्य खेला गया। जिसमें राउरकेला की टीम ने गोरखपुर को एक गोल के मुकाबले दो गोल से पराजित किया।
महाराजा कर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ वेद मंत्रोच्चारण के बीच भव्य समारोह के साथ शुरू हुआ। क्या कर में मुख्य अतिथि एमएलके महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष महाराजा जयंत प्रताप सिंह रहे। जिनका स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे व आयोजन समिति के सचिव डॉ राजीव रंजन द्वारा माल्यार्पण व पुष्प कुछ देकर किया गया। महाराजा बलरामपुर को एनसीसी कैडेट्स द्वारा सलामी देकर उनका सम्मान और उनका स्वागत किया गया। वही महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा अतिथि देवो भव का परिचय देते हुए स्वागत गीत के माध्यम से हॉकी टूर्नामेंट में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में एम डी के इंटर कॉलेज, पायनियर पब्लिक स्कूल, ऋषभ संगीत विद्यालय सहित महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। जिसके पश्चात महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह द्वारा शांति का प्रतीक कबूतर और हॉकी टूर्नामेंट का लोगो हवा में उड़ा कर हॉकी के महामुकाबले को शुरू करने की घोषणा की। कार्यक्रम का सफल संचालन लेफिटेंट डा देवेंद्र कुमार चौहान ने किया। कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय प्रचार प्रोफेसर जेपी पांडे ने आए हुए सभी अतिथियों, गढ़मन नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। हॉकी मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में खेल प्रेमी जनता हॉकी के मैदान पर पहुंची थी।


महाराजा बलरामपुर ने लिया खिलाड़ियों से परिचय 

महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सेल राउरकेला बनाम अन्य रेलवे गोरखपुर के मध्य खेला गया। उद्घाटन मैच से पूर्व खिलाड़ियों से महाराज जयेंद्र प्रताप सिंह ने परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों का बलरामपुर जिले में स्वागत करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। 

रोमांचक रहा उद्घाटन मैच

टूर्नामेंट का उदघाटन मैच सेल राउरकेला बनाम एन ई रेलवे गोरखपुर के मध्य खेला गया। जिसमें राउरकेला की टीम ने  गोरखपुर को एक गोल के मुकाबले दो गोल से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच राउरकेला के सोनू निषाद को दिया गया। मैच के शुरुवात से ही मैच रोमांचक रहा। पहले हाफ में ही राउरकेला की टीम ने एक गोल कर गोरखपुर की टीम पर दबाव बना लिया था। दूसरे हाफ में गोरखपुर के टीम ने भी एक गोल बराबरी कर ली। दोनो टीम के मुकाबले में ऐसा लग रहा था की शूट आउट के माध्यम से हार जीत का निर्णय होगा। आखिरी मिनट में राउरकेला की टीम सोनू निषाद ने गोल कर टीम को टूर्नामेंट के पहले मैच जीत दिलाई।


दूसरे मैच बाराबंकी की पुलिस टीम ने दिखाया हॉकी का जादू


टूर्नामेंट का दूसरा मैच बिजनौर बनाम यूपी पुलिस बाराबंकी के मध्य खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय 51 यूपी बटालियन एनसीसी बलरामपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल, प्रवीण श्रीवास्तव, प्रो रमेश धर द्विवेदी व प्रो आरके सिंह ने प्राप्त किया। खेल के शुरुआती क्षणों में ही बाराबंकी की टीम ने दो गोल की बढ़त बना ली। पहले हाफ तक बाराबंकी की टीम बिजनौर पर 5-0 की बढ़त बनाये रखा। दूसरे हाफ में बिजनौर की टीम ने संघर्ष करते हुए दो गोल किए लेकिन बाराबंकी के खिलाड़ियों के हॉकी के जादू के आगे उनकी एक न चली और यूपी पुलिस बाराबंकी की टीम ने 9-2 मैच जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच सूरजपाल रहे।

Share this story