लड्डू गोपाल को ये भोग लगाकर करें प्रसन्न
Aug 26, 2024, 16:15 IST
इस साल जन्माष्टमी 26 अगस्त सोमवार को मनाया जाएगी. जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. और इसी दिन भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. जन्माष्टमी पूजा के लिए लोग घरों में बाल कृष्ण का मनपसंद खाना बनाते हैं और उसे प्रसाद के रूप में चढ़ाते हैं. और भगवान श्री कृष्ण को ऐसे तो माखन मिश्री बहुत पसंद है
लेकिन अगर आप उन्हें कुछ स्पेशल भोग लगाना चाहते हैं तो उन्हें छप्पन प्रकार के भोग भी लगा सकते हैं. साथ ही उनकी आठों प्रहर सेवा भी कर सकते हैं. उनके भोग में मिठाइयां, फल, खीर, हलुआ, मालपुआ, माखन मिश्री, पंचामृत, मेवा, पान आदि को सम्मलित किया जा सकता है. साथ ही जन्माष्टमी में लड्डू गोपाल जी के स्वरुप की पूजा की जाएगी, इसलिए इस भोग में तुलसी के पत्ते जरूर शामिल करें क्योंकि बिना तुलसी के भगवान कोई भी भोग स्वीकार नहीं करते हैं. साथ ही 56 भोग न लगाकर धनिया-पंजीरी, पंचामृत, शहद, खीरा और तुलसीदल का भी भोग लगाकर लड्डूगोपाल जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.