3 दिन बाद इंदिरा नहर से मिली मनीषा खान की लाश, नहर किनारे इंस्टा रील्स बनाते समय बह गई थी

 
UP के लखनऊ मे रील्स बनाते समय नहर मे गिरी रील्स लवर लड़की मनीषा खान की लाश को तलाश करने मे SDRF टीम ने सफलता पा ली है।  विकास नगर मे रहने वाले शकील खान की बेटी मनीषा ब्यूटी पार्लर का काम करती थी
हादसे से पहले वह बहन निशा, चचेरी बहन नगमा और भाई के साथ देवा शरीफ जियारत को जा रही थी.. रास्ते मे रील्स बनवाने को नहर पर रुक गए थे। हादसे के समय वीडियो ममेरा भाई बना रहा था।

Share this story