Manu Bhaker का Chandu Champion पर Reaction

 
हाल ही में olympics से लौटीं मनु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'चंदू चैंपियन' देखते हुए फोटो शेयर किया. उन्होंने फिल्म और कार्तिक की तारीफ करते हुए लिखा, 'आखिरकार, ओलंपिक्स खत्म हुए और मैंने घर पहुंचते ही चंदू चैंपियन देखी और जितना मैंने सोचा था,
ये फिल्म उससे भी ज्यादा रिलेटेबल निकली. तैयारियां, स्ट्रगल्स, नाकामियां... लेकिन कभी हार न मानना. इस रोल को इतने एफर्टलेस तरीके से निभाने के लिए कार्तिक आर्यन को हैट्स ऑफ. खुद एक एथलीट होने के नाते, मुझे पता है कि ये आसान नहीं है... खासकर प्रेप का सीक्वेंस. आपको इसके लिए मैडल मिलना चाहिए !!'

Share this story