ईको गार्डन में 11 मार्च  को मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के रैली का होगा आयोजन

 

महासचिव ने रैली में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सभी  मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को शामिल होने का किया  आह्वाहन* 

उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव  एसोसिएशन 11 मार्च को विशाल रैली करने जा रहा है ।  इसी क्रम में शनिवार को एसोसिएशन के महासचिव विमेश मिश्रा ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की मजदूर नीतियों के खिलाफ 11 मार्च को जेल रोड स्थित ईको गार्डन में रैली आयोजित की गई है जिसमें प्रदेश और उत्तराखंड के हजारों मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ( सेल्स प्रमोशन एम्लॉई)शामिल होंगे और अपना विरोध दर्ज कराएंगे ।
उन्होंने कहा कि  हमारी मांगें हैं -  चारों श्रम संहिताओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त करें, आठ घंटे का कार्य दिवस घोषित करें, दवाओं की कीमतें कम करें,  जीवन रक्षक दवाओं और सुरक्षा उपकरणों पर शून्य जीएसटी घोषित करें , स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बजट आवंटन बढ़ाया जाए, सेल्स प्रमोशन एंप्लॉयीज अधिनियम, 1976 के तहत 
सेल्स प्रमोशन एंप्लॉयीज के लिए वैधानिक कार्य नियम बनाए जाएं,  बोनस संदाय (संशोधन) अधिनियम, 2015 के अनुसार उत्तर प्रदेश में कार्यरत सेल्स प्रमोशन एंप्लॉयीज को बोनस का भुगतान सुनिश्चित किया जाए । इसके साथ ही प्रदेश में कार्यरत सेल्स प्रमोशन एंप्लॉयीज को प्रतिमाह 26,000 रुपए का वेतन घोषित  किया जाए तथा न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड में सेल्स प्रमोशन एंप्लॉयीज के लिए अलग से उपसमिति बनाई जाए जिसमें सेल्स प्रमोशन एंप्लॉयीज को भी प्रतिनिधित्व दिया जाए । इसके अलावा चिकित्सा संस्थानों एवं अस्पतालों में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के काम करने के प्रतिबंध के फैसले को वापस लें ।
महासचिव विमेश मिश्रा ने ये भी कहा कि रैली को एफएमआरएआई के पूर्व महासचिव ज्ञान शंकर मजूमदार और उत्तर प्रदेश सीटू के महामंत्री प्रेमनाथ राय मुख्य वक्ता होंगे।

Share this story