श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के वृहद रोजगार मेला मे 100 से ज्यादा कंम्पनियां और 10 लाख से ज्यादा का पैकेज मिला

 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ गोसाईगंज,
श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन व क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान मे वृहद रोजगार मेला का आयोजन श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के गोसाई गंज लखनऊ स्थित कैंपस मे दिनांक 20 जनवरी 2024 को किया गया। रोजगार के इस वृहद आयोजन मे 100 से भी ज्यादा प्रमुख कंपनियों   ने भाग लिया।   इस मेगा जाब फेयर मे अधिकतम सेलरी पैकेज दस लाख रूपऐ का मिला। 5000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने रोजगार के लिए विभिन्न कम्पनियों मे इंटरव्यू दिया। जाब देने वाली कंपनियों मे एचडीएफसी बैंक, ज्ञान डेयरी, अशोक लेलैंड, वायजूस, सोनाटा फायनेंस, बीएसएन इन्फोटेक, एचसीएल, स्टार टेक, स्योर एनर्जी, पीएनबी मेट लाईफ, एजिज, रिलायंस स्मार्ट मनी डाट काम, एल एन टी, एस यू डी लाईफ इंस्योरेंश डेकिन, गो डिजिट, तरावी इलेक्ट्रिकल, डीकिन, यूडी लाइफ इंश्योरेंस और गो डिजिट आदि कंपनिया प्रमुख रूप से उपस्थित थी। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे अमरेश कुमार रावत, विधायक मोहनलाल गंज जी उपस्थित थे। उनके साथ अतिथियों  श्री पी के पुण्डीर अपर निदेशक प्रशिक्षण एंव सेवायोजन, अशोक कुमार प्रजापति क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी  आदि उपस्थित  थे। इसके साथ संस्थान के चेयरमैन इन्द्र बहादुर सिह एवं  वायस चेयरमैन निरमेश सिह व डीन प्रोफेसर विवेक मिश्रा जी भी उपस्थित थें। कार्यक्रम की शुरूवात मुख्यअतिथि के माल्यापर्ण, दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम मे आऐ हुए प्रतिभागियों ने बडी उत्साह से नौकरियों के लिए इंटरव्यू दिया। नौकरी मिलने की खुशी युवाओं के चेहरें पर साफ दिख रही थी। इस रोजगार मेले में अन्य राज्यों के साथ लखनऊ के सभी कॉलेजों के छात्र भी शामिल हुए। छात्रों के लिए श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन व क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार का ये आयोजन शहर का सबसे बडा रोजगार मेला रहा। जिसमे आने वाली कंपनियां व प्रतिभागी सभी खुश नजर आए।

Share this story