Munawar Faruqui की जान को खतरा
Sep 21, 2024, 09:53 IST
Elvish yadav के बाद अब मुनावर फ़ारूक़ी को मिली है जान से मारने की धमकी मुनावर कुछ समय से दिल्ली में थे ,इस धमकी के बाद वो तुर्रंत मुम्बई वापस आ गए मुनावर को जान से मारने की धमकी का दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला था इनपुट में मुनावर को जान से मारने का प्लान बनाया जा रहा है
इसके लिए कुछ लोगों को उनकी रेकी करने के लिए दिल्ली भेजा हुआ है.मुनव्वर दिल्ली में एल्विश यादव के साथ दिल्ली के एक होटल में stay कर रहे थे .अब लोग इस सोच में पड़े हुए है की आखिर कर ये है ककौन जो मरने की धमकी दे रहा है इस news के बाद लोगो में सनसनी फैली हुई है