अपनी दूसरी Wife के साथ Enjoy करते दिखे Munawar
Sep 5, 2024, 12:20 IST
बिगबॉस 17 के winner और comedian Munawar Faruqui अपनी दूसरी शादी के बाद अपनी wife महज़बीन कोटवाला के साथ लाइफ enjoy कर रहे है, उनकी दूसरी wife के साथ अक्सर उनकी photos social मीडिया पर आती रहती है, अब munawar की वाइफ ने भी अपने बच्चो और munawar के साथ फोटोज पोस्ट की है, एक photo में मुनव्वर और उनकी नई wife एक दूसरे संग रोमांटिक होते नजर आ रहे है दोनों एक दूसरे की बांहों में डूबे दिखे.
एक दूसरी वीडियो में मुनव्वर की नई बच्चों संग मस्ती करती नजर आ रहे हैं. कॉमेडियन के बेटे संग महजबीन का बॉन्ड देखने लायक है. बच्चों संग मुनव्वर की photos देखकर इतना तो साफ़ है कि वो दूसरी शादी के बाद काफी खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.