शादी के बाद से ही सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की खबरें आने लगी
Jul 8, 2024, 17:51 IST
Sonakshi इस वक़्त अपनी pregnancy को लेकर सुर्खियों में है शादी के बाद से ही सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की खबरें आने लगी थीं. रिपोर्ट्स की माने तो सोनाक्षी और जहीर ने इस वजह से जल्दी शादी की क्योंकि वो प्रेग्नेंट थी. अब प्रेग्रेंसी की खबरों पर सोनाक्षी ने चुप्पी तोड़ी है. Actress कुछ समय पहले हॉस्टिपल के बाहर स्पॉट हुईं थीं
जिसके बाद से उनकी pregnancy को लेकर कई बाते चल रही थी. Times now को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'अब बस एक ही बदलाव है कि अब हम hospital नहीं जा सकते क्योंकि जैसे ही आप निकलो लोगों को लगता है कि आप प्रेग्नेंट हैं। बस इतना ही फर्क है.' सोनाक्षी का ये statement खूब वायरल हो रहा है