किस दिन खरीदनी चाहिए झाड़ूकिस दिन खरीदनी चाहिए झाड़ू
Aug 29, 2024, 13:37 IST
लोग अपने घरों की हर दिन साफ सफाई करते हैं. क्यूंकि ये घर की हाइजीन और फैमिली मेंबर्स की हेल्थ को ठीक बनाए रखने के लिए जरूरी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर की सफाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली झाड़ू को खरीदने के लिए भी एक शुभ दिन होता है, साथ ही घर में झाड़ू रखने की एक दिशा और सही स्थान होता है? क्यूंकि अगर इन सभी बातों को सही से उपयोग कर लें तो घर में धन-दौलत की कमी नहीं होती. न ही परिवार के सदस्यों की सेहत बिगड़ेगी। तो अगर आप नई झाड़ू लेने का सोच रहे हैं तो इसके लिए सबसे शुभ दिन शनिवार है.
इसके अलावा आप अमावस्या, मंगलवार के दिन भी झाड़ू खरीद सकते हैं. वास्तु के अनुसार, झाड़ू को दक्षिण और पश्चिम दिशा के मध्य का स्थान सबसे उपयुक्त माना गया है. इसे कभी भी हॉल, किचन, रूम में न रखें. हमेशा झाड़ू को किसी ऐसी जगह पर रखें जहां से वे दिखे ना और न ही ये पैर से लगनी चाहिए. साथ ही कभी भी झाड़ू को खड़ा नहीं रखना चाहिए. इसे फर्श पर गिरा कर ही रखें. वहीँ झाड़ू लगाने का सबसे सही समय है सुबह. सूर्योदय के साथ ही आपको घर में झाड़ू लगानी चाहिए. क्यूंकि सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना निषेध है.