Pakistan का है China का Assistant

 
पाकिस्तान हथियारों से लेकर आर्थिक मदद तक चीन पर निर्भर है. कई बार उसको चीन का प्रॉक्सी भी कहा जाता है, जिस पर पाकिस्तान के  एक्सपर्ट का कहना है कि पाकिस्तान के अंदर क्षमता है कि वो अमेरिका और चीन दोनों के साथ रिश्ते अच्छे रखता है.  क्या पाकिस्तान चीन की शेडो में रहता है
और उसके डिप्लोमेटिक असिस्टेंट के तौर पर काम करता है, इस सवाल के जवाब में पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान चीन का असिस्टेंट है. उसकी अपनी एक पहचान है, चीन से ताल्लुकात अच्छे हैं तो ऐसा नहीं है कि हम उसकी सारी बात मान लें.