पारस ने अपने ब्रेकअप की बताई वजह
Aug 29, 2024, 18:05 IST
पारस और माहिरा ने पिछले साल अपने तीन साल के रिश्ते को खत्म कर दिया था. हालांकि उनके ब्रेकअप का कारण अभी तक भी फैंस को पता नहीं चला था, लेकिन पारस ने अब अपने हालिया पॉडकास्ट में पहली बार इस बारे में चुप्पी तोड़ी है. पारस के पॉडकास्ट में आई शेफाली जरीवाला के साथ बातचीत में एक्टर ने लिव-इन रिलेशनशिप को उनके ब्रेकअप के पीछे का असली कारण बताया.
इंटरव्यू में जब शेफाली ने पारस से पूछा कि वह इन दिनों क्या कर रहे हैं, तो पारस ने बताया कि ब्रेकअप के बाद वह सिंगल हैं. पॉडकास्ट के दौरान पारस ने ये भी खुलासा किया कि, 'अब वह सिर्फ घर बसाना चाहते हैं और अब डेट नहीं करना चाहते हैं. फालतू की लड़ाई होती रहती है और लोग मुझे एक प्लेबॉय समझते हैं लेकिन वास्तव में मैं वैसा नहीं हूं, मैं ये पॉडकास्ट इसलिए कर रहा हूं ताकि लोगों को पता चले कि मैं वैसा नहीं हूं जैसा वे मेरे बारे में सोचते हैं.'