Payal Malik का Grand Birthday Celebration
Aug 22, 2024, 17:33 IST
पायल मलिक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कृतिका मलिक और अरमान मलिक के साथ अपना birthday celebrate करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में पायल yellow कलर की फ्लेयर्ड स्कर्ट और पिंक कलर के ब्लाउज में नज़र आ रही है.
वीडियो में पायल खुशी-खुशी कृतिका और अरमान के साथ केक काट रही हैं. इस दौरान उन्होंने अरमान को भी केक खिलाया. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि कृतिका भी खूबसूरत लहंगे में दिख रही हैं. उन्होंने मैचिंग ब्लाउज भी कैरी किया है. अरमान मालिक ने दोनों पत्नियों के साथ grand birthday celebrate किया है.