इस मंदिर में 3 धर्मों के लोग करते हैं पूजा
Aug 24, 2024, 07:53 IST
हर मंदिर और देवी देवताओं की प्रतिमाएं किसी न किसी धर्म को दर्शाती है. और हर मंदिर किसी एक धर्म के लोगों के दर्शन के लिए होता है, लेकिन मुंबई में एक ऐसा भी मंदिर है जहां एक नहीं बल्कि कुल तीन धर्म के देवी देवताओं की पूजा होती है. इसी वजह से इस मंदिर का नाम त्रिमंदिर है. इस मंदिर में दो मंजिल हैं.
जिसमे ग्राउंड फ्लोर पर सत्संग हॉल है और फर्स्ट फ्लोर पर मंदिर है. वहीँ मंदिर के अंदर, आपको जैन धर्म, शैव और वैष्णव तीनों धर्म देवताओं के साथ-साथ अन्य धर्मों के देवी-देवताओं की मूर्तियां मिलेंगी. इसी वजह से यहां हर धर्म को मानने वाले भक्त दर्शन के लिए आते हैं. इस मंदिर को समुद्र से 300 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है.
इस विशाल मंदिर में कुल 22 देवी देवताओं की मूर्ति है. इसके अलावा छोटे छोटे मंदिर भी है. ये मंदिर भक्तों के लिए सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक खुला रहता है. इस मंदिर में हर रोज 2 बार आरती होती है. पूरा मंदिर सफेद संगमर से बना हुआ है. आपको बता दें की त्रिमंदिर मुंबई के बोरिवली ईस्ट इलाके में है.