Aishwarya Rai को बेटी के साथ देख लोगों ने किया खूब Troll
Sep 18, 2024, 12:06 IST
ऐश्वर्या राय जब भी मीडिया के सामने दिखाई देती है तब उनकी बेटी आराध्या ज़रूर उनके साथ होती है अभिषेक के साथ सेपरेशन की अफवाहों के बीच भी वो मीडिया के सामने बेटी के साथ ही स्पॉट की गयी एक बार फिर एक्ट्रेस को बेटी के साथ देखकर लोग खूब troll भी कर रहे है एक यूजर ने लिखा, “ऐश्वर्या बस अपनी बेटी का इस्तेमाल करती हैं. वो हर जगह ही अपनी बेटी को लेकर जाती हैं. साथ में न कभी उनकी कोई दोस्त होती, न पति और न ही परिवार का कोई और member . ऐश्वर्या ने अपनी बेटी का इस्तेमाल करके रखा हुआ है.
जहां देखो उसे लेकर जाती हैं.”ऐश्वर्या के इस वीडियो पर रिएक्ट करते एक फैन ने लिखा, “बेटी के पास जाने के लिए स्कूल नहीं है? एक तीसरे यूजर ने लिखा, “ये लड़की पढ़ाई नहीं करती है क्या?” कई लोग ये सवाल उठा रहे थे कि हमेशा आराध्या बाहर ही रहती हैं तो वो स्कूल कब जाती हैं. एक और यूजर ने लिखा, “अभिषेक आउट, बेटी इन… ये कई घरों में होता है जब बेटी बड़ी हो जाती है तो मां और बेटी हर जगह एक-दूसरे का साथ देती हैं और पति को घर में एक जगह पर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये बिल्कुल सही नहीं है.”