राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया

 

जनपद बलरामपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर एमपीपी इंटर कालेज में कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित लोगों को मतदान के प्रति जिलाधिकारी ने शपथ दिलाया।

वीओ- मतदान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी मतदाताओं को भयमुक्त एवं प्रलोभनमुक्त रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने के लिए जागरूक किया गया।इस अवसर पर डीएम  द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, प्रथम बार मतदाता बना रहे युवा मतदाताओं को प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया गया। जिले में मतदान के प्रति जागरूकता हेतु हाफ मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने कहा कि पिछले कुछ चुनाव में इस जनपद में मतदान प्रतिशत बहुत अच्छा नहीं रहा है इसलिए जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मतदान हेतु पहली बार मतदाता बने युवाओं में भी उत्साह देखा गया।

Share this story