Bigg Boss 18 में नजर आ सकती है Priyal Gor
Updated: Aug 26, 2024, 16:05 IST
अभी उन्होंने अपना decision कन्फर्म नहीं किया है। लेकिन प्रियल के करीबी sources के according , ये सच है। प्रियल को बिग बॉस 18 द्वारा अप्रोच किया गया है। उन्होंने मेकर्स के साथ बातचीत भी की है और इसे लेकर काफी excited है, जहां तक वो जल्द ही अपना पार्टिसिपेशन कंफर्म करेंगी और कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगी।
बिगबॉस 18 जल्द ही शुरू होने वाला है, इस बीच हर दिन contestent को लेकर नई खबर सामने आ रही है, हालाँकि अभी फाइनल लिस्ट तो नहीं आयी है, पर एक रीसेंट रिपोर्ट के according एक टीवी एक्ट्रेस प्रियल गौर की शो में आने की बात हो रही है। अभी प्रियल शो के मेकर्स के साथ शो में हिस्सा लेने को लेकर बातचीत कर रही हैं।