Khatron Ke Khiladi 14 के Finale का Promo हुआ Release

 
रोहित शेट्टी होस्टेड खतरों के खिलाडी 14 का फिनाले काफी मज़ेदार होने वाला है मेकर्स की तरफ से एक नया promo release  किया गया है जिसमे दिखाई दिया है जिगरा फेम अलिअ भट्ट खतरों के खिलाडी में देखि जा सकती है  रोहित शेट्टी के सामने अभिषेक कुमार खड़े और उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई है
वो किसी स्टंट को सोच कर  रोहित शेट्टी से पूछते हैं कि आप कोई सांप-वांप मत ले आना SIR  फिर स्टेज पर आलिया भट्ट आती हैं और रोहित शेट्टी अभिषेक की आंखों पर बंधी पट्टी खोल देते हैं। अभिषेक कुमार पागल आशिक़ की तरह हरकत करने लगते हैं  और फिर आलिया भट्ट के साथ फ्लर्ट करने लगते हैं  लेकिन आलिया जिस तरह उन्हें हैंडल करती हैं वो देखकर शायद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Share this story