'औरों में कहाँ दम था' film का Public Review

 
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' आज सिनेमाघरों में लग चुकी है, जिसके बाद  शो देखने वाले लोगो की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। दर्शकों को फिल्म खूब पसंद आ रही है। दर्शकों का कहना है की इस film में सेंटीमेंट कूट-कूटकर भरे हैं।
डायलॉग भी 1 no. हैं, जिन्हें सुन  आंखों में आंसू आ जाएंगे। वही एक दर्शक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'अजय देवगन में अब भी दम है और इस पिक्चर के जरिए उन्होंने दिखा दिया । तब्बू के साथ उनकी केमिस्ट्री, सच्चा प्यार बहुत दिन बाद इतनी अच्छी फिल्म देखने को मिली। सच्चा प्यार सच्चा प्यार होता है।

Share this story