Rajat Dalal हुए Aggressive

 

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में captain को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है. इस सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच टाइम गॉड का नया ट्विस्ट मेकर्स लेकर आए हैं, जो कैप्टन की तरह ही हर हफ्ते बदलता है और ये पोस्ट पाने के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच तगड़ी बहस होती है. इस हफ्ते का टाइम गॉड टास्क घर में शुरू हो गया है, जिसमे रजत दलाल हर कंटेस्टेंट्स से भिड़ते दिख रहे हैं. बिग बॉस 18 के एक फैन पेज पर अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें टास्क की झलक दिखाई गई है. टास्क में उस कंटेस्टेंट को विनर announce  किया जाएगा,

जो ज्यादा देर तक हाथ में पकड़ा हुआ बर्तन संभालकर रखेगा. प्रोमो में देखा जा सकता है कि आधी रात को घर में टास्क चल रहा है और सभी कंटेस्टेंट्स के हाथ एक बर्तन होता है, जिसमें पानी होता है. घर के टास्क एरिया के रूप में बदल दिया गया है और टास्क शुरू होते ही रजत अपने aggressive mode में आ जाते हैं. अविनाश मिश्रा बोलते हैं, 'अगर किसी ने गिराया तो मैं भी उसका गिरा दूंगा.' तभी रजत आगे बढ़ते हैं और श्रुतिका अर्जुन राज को धक्का दे देते हैं. इसके बाद वो अविनाश को भी धक्का देकर आगे निकल जाते हैं

Share this story