Rakhi Sawant ने लगायी Modi से गुहार
Oct 4, 2024, 08:32 IST
राखी सावंत काफी समाये से India से बहार है उन्होंने Farah khan के blog में बताया था की उन्होंने Dubai में property ली है, और वो वही रहने भी लगी है अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमे वो Pm Modi से request करती नज़र आ रही है राखी बोल रही हैं कि वो चाहती हैं कि बेल हो जाए।
वो बेगुन्हा हैं, अपने country वापस आना चाहती हैं। राखी ने ये भी कहा कि श्मशान घाट वाले से मां की हड्डियां लेने जाना है।राखी और उनके एक्स हसबैंड आदिल के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है। राखी के खिलाफ केस दर्ज है और वो जेल जाने से बचने के लिए इंडिया से बाहर हैं। वो दुबई में रह रही हैं।