Rakhi Sawant ने मिलाया खाने जमालगोटा
Sep 21, 2024, 09:52 IST
Farha khan के latest vlog में Rakhi Sawant नज़र आयी जिसमे राखी ने खूब entertain किया राखी ने bigg boss के बारे में कुछ ऐसा बताया जिसे जानने के बाद आप की हसी नहीं रुकने वाली है फराह ने राखी की बनाए दाल- चावल खा लिए तो राखी ने कहा फराह मैम ने सारा खा लिया उनको जल्दी कोई चीज़ पसंद नहीं आती है
इसी लिए मुझे bigg boss में खाना बनाने को देते थे राखी आगे बोलती हैं, 'ये लोग बोलते थे कि राखी खाना अच्छा बनाती है इसे खाना बनाने में रखो। ये लोग मुझे जब नॉमिनेशन में डालते थे तो जमालगोटा इनकी दाल में डाल देती थी। जमालगोटा डालती थी तो ये सब लोग टॉयलट पकड़ते थे। फिर मुझे नॉमिनेशन में नहीं डालते थे।'