Rakul Preet ने कहा हर Field में होते है लोग Nepotism का शिकार

 
actress रकुलप्रीत द रणवीर शो में गेस्ट बनकर पहुंचीं थी जिसमे उन्होंने नेपोटिज़्म पर बात की और कहा की मै  इस बारे में ज़्यादा नहीं सोचती हूँ रकुल बोली कई लोगो की तरह उनके हाथ से भी project  गए है लाइफ में खाली सिर्फ एक्टर के साथ ही नहीं बल्कि मेडिकल इंडस्ट्री या कई और fields  में भी होता है। ये  जिंदगी है।
जितना जल्दी आप लाइफ को समझ जाओगे, उतना आसानी से आप आगे बढ़ पाओगे। आगे कहा की अगर उनके बच्चों को ज़रुरत पड़ी तो वो उनकी help  करेंगी ऐसा तो नहीं करूंगी कि उनसे कहूंगी कि तुम भी जाकर लाइन में लगो मेरे से जितना होगा मै  करुँगी  आज उसी तरह अगर एक एक्टर के बच्चे को आसानी  से चीजें मिल जाती हैं तो इसलिए क्योंकि उनके मां-बाप ने मेहनत की है। रकुल बोलीं कि उनसे भी फिल्में ली गई हैं लेकिन वो  जल्दी move onn  हो जाती हैं।

Share this story